22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रगढ़वा में व्यापारियों से 11.92 लाख की लूट

पशु बिक्री के पैसे लेकर ट्रेन से उतरे थे तीन व्यापारीबस स्टैंड के रास्ते में पांच अपराधियों ने लूट लिया29जीडब्लूपीएच8-गढ़वा थाना में बैठे तीनों व्यापारीप्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा शहर स्थित सोनपुरवा पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह चार बजे अपराधियों ने पशु व्यापारियों से मारपीट कर 11.94 लाख रुपये लूट लिये. तीन पशु व्यापारी पशु […]

पशु बिक्री के पैसे लेकर ट्रेन से उतरे थे तीन व्यापारीबस स्टैंड के रास्ते में पांच अपराधियों ने लूट लिया29जीडब्लूपीएच8-गढ़वा थाना में बैठे तीनों व्यापारीप्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा शहर स्थित सोनपुरवा पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह चार बजे अपराधियों ने पशु व्यापारियों से मारपीट कर 11.94 लाख रुपये लूट लिये. तीन पशु व्यापारी पशु बिक्री का पैसा लेकर दुर्गापुर से लौट रहे थे. तीनों शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गढ़वा टाउन स्टेशन पर उतरे थे. वहां से बस स्टैंड जा रहे थे. घात लगाये पांच अपराधियों ने उनके रुपये से भरे बैग छीन लिये. लूट के शिकार कल्याणपुर (गढ़वा) निवासी शफीक अंसारी, विश्रामपुर के पांडेपुरा निवासी नईम अंसारी व डंडई के तसरार निवासी गुलाम सरवर ने इस संबंध में गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये लोग मेराल के पचफेड़ी गांव के रफीक अंसारी, गढ़वा के उंचरी निवासी नूर मोहम्मद अंसारी, रेहला के निमियाटांड़ी निवासी ग्यासुद्दीन अंसारी व कांडी के बतो निवासी आशिक अंसारी के पैसे लेकर आ रहे थे. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें