खाता संचालन व गैस गोदाम को सील कर दिया गया थासहायक निबंधक ने जांच में पायी थी त्रुटियांगैस नहीं मिलने से आक्रोशित थे उपभोक्ताप्रभात इंपैक्टप्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के सहकारिता साख समिति के संयुक्त खाता व भारत गैस एजेंसी के गोदाम के सील को हटा दिया गया है. सहकारिता साख समिति के सहायक निबंधक ने 26 दिसंबर को समिति की खाता व गोदाम दोनों को सील कर दिया था. इस आशय का खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के दूसरे ही दिन सहायक निबंधक ने सील को हटा लिया. सहायक निबंधक द्वारा खाता संचालन से रोक हटाते हुए नौ लाख रुपये का चेक निर्गत किया गया. इससे भवनाथपुर के गैस उपभोक्ताओं को राहत मिल गयी है. बताया गया कि चार दिनों के अंदर उपभोक्ताओं को गैस मिलना शुरू हो जायेगा. विदित हो कि यहां भारत गैस एजेंसी का संचालन सहकारिता साख समिति द्वारा किया जाता है. समिति के द्वारा ही लोगों के घर तक गैस आपूर्ति की जाती है. लेकिन 10 दिन पूर्व भवनाथपुर की साख समिति के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के दौरान सहायक निबंधक ने कुछ त्रुटियां पाते हुए बैंक में संचालित खाते को सीज कर दिया था तथा गैस गोदाम को सील कर दिया था. खाता चालन पर रोक लगने के पश्चात स्वत: भारत गैस एजेंसी का कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गया था. इसके कारण लोगों के घरों में गैस की किल्लत हो गयी. इसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश चल रहा था.
साख समिति के खाता संचालन से रोक हटा
खाता संचालन व गैस गोदाम को सील कर दिया गया थासहायक निबंधक ने जांच में पायी थी त्रुटियांगैस नहीं मिलने से आक्रोशित थे उपभोक्ताप्रभात इंपैक्टप्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के सहकारिता साख समिति के संयुक्त खाता व भारत गैस एजेंसी के गोदाम के सील को हटा दिया गया है. सहकारिता साख समिति के सहायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement