23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे की नजर में गढ़वा व भवनाथपुर विस क्षेत्र की मतगणना

23जीडब्ल्यूपीएच1- कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा स्थित मतगणना केंद्र के पास बैठ कर मतगणना पर नजर रख रहे उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मनीष रंजन व साथ में उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद23जीडब्ल्यूपीएच2- मतगणना केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति न प्रवेश करे, इसके लिए मझिआंव मोड़ के पास ही पुलिस ने नाका लगा रखा था23जीडब्ल्यूपीएच3- […]

23जीडब्ल्यूपीएच1- कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा स्थित मतगणना केंद्र के पास बैठ कर मतगणना पर नजर रख रहे उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मनीष रंजन व साथ में उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद23जीडब्ल्यूपीएच2- मतगणना केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति न प्रवेश करे, इसके लिए मझिआंव मोड़ के पास ही पुलिस ने नाका लगा रखा था23जीडब्ल्यूपीएच3- दोपहर तक कोहरा छाया हुआ था, इसके बावजूद पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा मतगणना केंद्र पर मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले हुए थे23जीडब्ल्यूपीएच4- तीन-चार राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकलते झाविमो प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी23जीडब्ल्यूपीएच6- मतगणना केंद्र स्थल के पास कार्यकर्ताओं से बातचीत करते झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर23जीडब्ल्यूपीएच7- शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना को लेकर सुबह से ही पुलिस मुस्तैद थी23जीडब्ल्यूपीएच8- मतगणना स्थल के ठीक पास में पुलिस की एक ओर नाकेबंदी की गयी थी, जहां लोगों को कड़ाई से जांच की जा रही थी23जीडब्ल्यूपीएच9- मझिआंव रोड में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र के पास हर राउंड की जानकारी लेने के लिए उत्सुक थे लोग23जीडब्ल्यूपीएच12- मझिआंव रोड अशोक टॉकिज के पास गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के परिणाम जानने के लिये दोनों क्षेत्र के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.23जीडब्ल्यूपीएच14- हर राउंड के परिणाम के बाद आपस में राजनीतिक चर्चा कर रहे थे लोग.तसवीरें प्रभाष मिश्रा व राजकमल तिवारी की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें