डंडा, तिलदाग, गोबरदाहा व छपरदागा में झामुमो का जनसंपर्क अभियानजीटीवी की स्टार श्रद्धा दास ने मिथिलेश के लिये वोट मांगे15जीडब्ल्यूपीएच9- शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं के साथ मिथिलेश ठाकुरप्रतिनिधि, गढ़वा. झाविमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को डंडा, तिलदाग, गोबरदाहा, छपरदागा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न दलों से करीब 150 लोगों ने झामुमो का दामन थामा. श्री ठाकुर ने सबों को माला पहना कर स्वागत किया और उनके मान-सम्मान की रक्षा करने का वादा किया. पार्टी में शामिल होनेवालों में विद्या चौधरी, इम्तेयाज अंसारी, सरोज चौधरी, उस्मान अंसारी, नागेश्वर चौधरी, गोविंद पासवान, मनराज महतो, कामेश्वर चौधरी, जसमुद्दीन अंसारी आदि शामिल है. इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि अब बहुत हो चुका. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बरदाश्त की सीमा पार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि खोखले दावे से विकास नहीं होता. उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों को समाजसेवा करने की जरूरत है. उनका धैर्य यहां पैसे कमाना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा करना है. वे गढ़वा को विकास की दौड़ में काफी आगे ले जाना चाहते हैं. श्रद्धा दास ने मिथिलेश के लिए वोट मांगाजीटीवी के सारेगामा की प्रसिद्ध प्रतिभागी श्रद्धा दास ने शनिवार को झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के लिये प्रचार किया. इस दौरान श्रद्धा दास ने कई गांव में पहुंच कर संगीत के माध्यम से लोगों का दिल जीतने का प्रयास किया और श्री ठाकुर के लिए वोट मांगे. इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रद्धा दास ने विकास के मुद्दे पर लोगों को झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो नेता बिना किसी स्वार्थ के पांच सालों से जरूरतमंदों के बीच सेवा कर रहा है, यदि वह चुनाव जीत जाता है, तो वह उन्हें सही हक दिलाने का काम करेगा. श्रद्धा दास के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर डंडा, तिलदाग व रंका में काफी पहले से ग्रामीण प्रतीक्षा कर रहे थे. श्रद्धा दास ने ग्रामीणों का दिल जीतने का प्रयास किया.
खोखले दावे से विकास नहीं होता : मिथिलेश
डंडा, तिलदाग, गोबरदाहा व छपरदागा में झामुमो का जनसंपर्क अभियानजीटीवी की स्टार श्रद्धा दास ने मिथिलेश के लिये वोट मांगे15जीडब्ल्यूपीएच9- शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं के साथ मिथिलेश ठाकुरप्रतिनिधि, गढ़वा. झाविमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को डंडा, तिलदाग, गोबरदाहा, छपरदागा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न दलों से करीब 150 लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement