10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….रंका में झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में बाबूलाल की सभा, कहा

सरकार बनी, तो मेडिकल कॉलेज खुलेगा15जीडब्ल्यूपीएच23- मंच पर बाबूलाल मरांडी को फूल माला के साथ स्वागत किया गया प्रतिनधि, रंका(गढ़वा). झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में 12 वर्ष के भीतर खरीद-परोख्त की सरकार बनती रही और झारखंड को लूटा जाता रहा. श्री मरांडी रंका में शनिवार को अपने पार्टी […]

सरकार बनी, तो मेडिकल कॉलेज खुलेगा15जीडब्ल्यूपीएच23- मंच पर बाबूलाल मरांडी को फूल माला के साथ स्वागत किया गया प्रतिनधि, रंका(गढ़वा). झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में 12 वर्ष के भीतर खरीद-परोख्त की सरकार बनती रही और झारखंड को लूटा जाता रहा. श्री मरांडी रंका में शनिवार को अपने पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र साव के पक्ष में चुनावी सभा में बोल रहे थे. स्थानीय उवि के मैदान में आयोजित इस सभा में श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और झामुमो से झारखंड का विकास नहीं होनेवाला है. जब वे राज्य में झाविमो की सरकार बनायेंगे, तभी इसका विकास होगा. झाविमो की सरकार हर खेत में पानी पहुंचाने तथा खेत को हरा-भरा करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चों को शिक्षा के लिए आज भी बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में झाविमो की सरकार बनी, तो गढ़वा में मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. सभा में उन्होंने अपने पार्टी प्रत्याशी को जीताने की लोगों से अपील की. इस मौके पर प्रत्याशी वीरेंद्र साव, कें द्रीय महासचिव सुनील साव, केंद्रीय उपाध्यक्ष संपति देवी, जिलाध्यक्ष मो साकिर अंसारी, सुभाष प्रसाद केसरी, मो शमीम, संतोष पांडेय, चंपा देवी, पीतांबरी देवी आदि उपस्थित थी. मंच का संचालन सतीश कुमार पांडेय ने किया. झाविमो में शामिल हुए अनिल सावतीन महीने पूर्व आजसू छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए डॉ अनिल साव अपने समर्थकों के साथ शनिवार को यहां आयोजित बाबूलाल मरांडी की सभा में झाविमो में शामिल हो गये. श्री मरांडी ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. विदित हो कि डॉ अनिल साव झाविमो प्रत्याशी वीरेंद्र साव के बड़े भाई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें