गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे ने गुरुवार को चिनिया प्रखंड के हेताड़ कला पहुंच कर वहां के जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की. हेताड़ कला जनवितरण प्रणाली की दुकान से जुड़े तहले के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर वहां राशन वितरण में की जा रही अनियमितता की शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की थी. इसके आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए राशन वितरण की स्थिति की जांच की. इस दौरान उन्होंने काफी अनियमितता पाते हुए वहां के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार बाल्मिकी प्रसाद गुप्ता की दुकान को निलंबित कर दिया है. विदित हो कि राशन की कालाबाजारी के मामले में बाल्मिकी प्रसाद इस समय गढ़वा मंडल कारा में बंद हैं.
Advertisement
दुकान का लाइसेंस रद्द
गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे ने गुरुवार को चिनिया प्रखंड के हेताड़ कला पहुंच कर वहां के जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की. हेताड़ कला जनवितरण प्रणाली की दुकान से जुड़े तहले के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर वहां राशन वितरण में की जा रही अनियमितता की शिकायत करते हुए इसकी जांच […]
डीएसओ श्री चौबे ने फिलहाल रविवार को लाभुकों का राशन मुखिया पूरन सिंह को वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीणों से कहा कि अगले महीने से उनका राशन तहले में ही मिलेगा. श्री चौबे ने इसके अलावे कई अन्य जनवितरण प्रणाली की दुकान की भी जांच की. इस दौरान उन्होंने चिनिया के डीलर उपेंद्र राम, चिरका के जीवन मंडल महिला समूह की ज्योति लकड़ा व हेताड़ खुर्द के कमेश सिन्हा के दुकान की भी जांच की. इस क्रम में उन्होंने सभी दुकानों में अनियमितता पाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement