7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम का हिसाब देने आया हूं : अनंत

धुरकी प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन8जीडब्ल्यूपीएच11- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अनंत प्रताप देवधुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन स्थानीय बाजार में शुक्रवार को आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उपस्थित थे. इस मौके पर श्री देव ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में क्षेत्र के […]

धुरकी प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन8जीडब्ल्यूपीएच11- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अनंत प्रताप देवधुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन स्थानीय बाजार में शुक्रवार को आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उपस्थित थे. इस मौके पर श्री देव ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए क्या किये हैं, उसका हिसाब देने आया हूं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में मान प्रतिष्ठा की राजनीति की है. वे पूर्व मंत्री की तरह किसी गरीब का हक नहीं लूटे हैं. उन्होंने भानु प्रताप शाही का नाम लेकर कहा कि उन्होंने नवजवानों को झूठे सपना दिखाकर गुमराह करने का काम किया. जो चोर है वहीं शोर मचा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि नवजवान संघर्ष मोरचा अपनी सीमा में रहकर बयानबाजी करे. इस मौके पर जानकी सिंह, शैलेश यादव, रामप्रवेश राम, मंुद्रिका राम, आशुतोष रंजन आदि ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर तसलीम खां, बैरम खां, अमर पांडेय, छोटन सिंह, बंगाली सिंह, राजेश प्रताप देव, जुल्फीकार अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता मोबिन अंसारी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें