27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलासपुर में 161 व कुंबा में 53 आवेदन आये

विलासपुर व कुंबा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम श्री बंशीधर नगर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगरऊंटारी प्रखंड के विलासपुर व कुंबा पंचायत में अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का की अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महिला स्वयं सहायता समूह, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास […]

विलासपुर व कुंबा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

श्री बंशीधर नगर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगरऊंटारी प्रखंड के विलासपुर व कुंबा पंचायत में अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का की अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महिला स्वयं सहायता समूह, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व, 14वें वित्त, पेयजल व स्वच्छता विभाग, आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्या को सुन कर कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया.

साथ ही कुछ समस्याअों को निदान करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में विलासपुर पंचायत में कुल 161 आवेदन प्राप्त किये गये. वहीं कुंबा पंचायत में 53 आवेदन प्राप्त किये गये. इस मौके पर अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने कहा कि जानकारी के अभाव में पंचायत के कुछ जरूरतमंद योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. वैसे लोगों के लिये यह जनता दरबार उपयोगी साबित हो रहा है.

ग्रामीणों ने विरोध किया : सरकार के द्वार कार्यक्रम में विलासपुर पंचायत के ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में कोई भी सूचना पहले से ही नहीं दिया गया था. वे सभी लोग को पंचायत भवन की तरफ घूमने आये, तो इसके विषय में जानकारी मिली.

ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा उन लोगों को कोई भी ग्रामसभा के बारे में या सरकार की योजना के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. विरोध करने वालों में अवधेश्वर राम, सतीश यादव, ज्वाला यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, मुरारी पासवान, राम बच्चन राम, रविन्द्र प्रसाद यादव, गजेंद्र प्रसाद यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें