गढ़वा : शहर के सहिजना मुहल्ला में संचालित सीपी मेमोरियल विद्यालय में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी़ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अमरेंद्र कुमार पाठक, छात्रावास अधीक्षिका नीतू पाठक एवं प्राचार्य संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से की.
इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. निदेशक श्री पाठक ने कहा कि वे अपनी लक्ष्य को ऊंचा रखे एवं तब तक मत रुकें जब तक उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये़ नीतू पांडेय ने कहा कि जिसमें अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन काफिला होता़ वहीं प्राचार्य संतोष द्विवेदी ने कहा कि जिंदगी में किसी से अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए.
जैसे चांद एवं सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती, क्योंकि यह अपने समय पर ही चमकते है़ं इस अवसर पर शिक्षक रूपेश मेहता, ओमप्रकाश पांडेय, दीपक पाठक, सुधीर पाठक, आनंद चौबे, पंकज मेहता, धीरेंद्र पांडेय, ज्योति कुमारी, प्रिया तिवारी, मोनिका कुमारी, सत्या कुमारी, रेणु केरकेट्टा आदि उपस्थित थे़