गढ़वा : गढ़वा उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा स्थापित कन्यावाणी हेल्पलाइन का सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है. इस कन्यावाणी हेल्पलाइन की स्थापना उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा 26 जनवरी 2019 को की गयी थी.
Advertisement
महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा कन्यावाणी हेल्पलाइन
गढ़वा : गढ़वा उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा स्थापित कन्यावाणी हेल्पलाइन का सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है. इस कन्यावाणी हेल्पलाइन की स्थापना उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा 26 जनवरी 2019 को की गयी थी. अब तक इसके द्वारा कई लड़कियों को रोजगार से जोड़ने में भी सफलता मिली है. साथ ही महिलाओं को घरेलू हिंसा, […]
अब तक इसके द्वारा कई लड़कियों को रोजगार से जोड़ने में भी सफलता मिली है. साथ ही महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज, बाल विवाह आदि मामलों से निबटने में भी मदद मिल रही है. यद्यपि अभी भी काफी लोग इस हेल्पलाइन से अनभिज्ञ हैं. फिलहाल एक ताजा उदाहरण देखने को तब मिला जब एक लड़की की रुकी हुई शादी कन्यावाणी के माध्यम से कराने में सफलता मिली.
दरअसल गढ़वा प्रखंड की एक लड़की की दो साल पूर्व में सगाई हो जाने के बावजूद दहेज को लेकर शादी रुकी हुई थी. उसके बाद उसके परिजनों द्वारा उसकी शादी दूसरे जगह तय कर दी गयी. लेकिन पहले भावी दूल्हे द्वारा उसे धमकी दी जा रही थी. इससे उक्त लड़की का परिवार परेशान था. इस मामले को कन्या की भाभी द्वारा कन्यावणी में मामला प्रकाश में लाया गया.
इसपर त्वरित पहल करते हुए हेल्पलाइन के अधिकारियों ने पुलिस स्टेशन तक पहुंचने के लिये परिवार को सुविधा प्रदान की. समस्या की जानकारी के बाद अधिकारियों ने त्वरित पहल की. इसके बाद यह मामला अब पूरी तरह से सुलझ गया है. लड़की के परिवार को दूल्हे के परिवार द्वारा परेशान नहीं किया गया और लड़की की शादी एक अलग दूल्हे से हो चुकी है.
इसी तरह अपने शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान महिला को भी कन्यावाणी के माध्यम से न्याय देने की पहल की गयी. पीड़ित महिला द्वारा कन्यावाणी हेल्पलाइन से संपर्क करने के बाद अधिकारियों ने दंपती की काउंसलिंग की और हिंसा रोकने में भूमिका निभायी. इसी तरह कई अन्य उदाहरण हैं, जहां पीड़ित महिलाओं को मदद करने में कन्यावाणी भूमिका निभा रही है.
सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक सक्रिय रहता है हेल्पलाइन : उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि कन्यावाणी हेल्पलाइन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक सक्रिय रहता है. इस अवधि में पीड़ित लड़की या उनके लिये बात करने वाला कोई भी व्यक्ति शिक्षा, कैरियर मार्गदर्शन, बाल विवाह रोकथाम या अन्य किसी भी समस्या के बारे में 9608460378 अथवा 9608639251 पर संपर्क कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement