गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन व राधा पार्वती एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर के छठे दिन तक 53 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. शिविर में जेपीएम रोटरी आइ हॉस्पिटल कटक के सर्जन दल ने मरीजों का ऑपरेशन किया. डॉ पतंजलि केशरी ने सभी मरीजों तथा उनके परिजनों को सावधानी और बचाव के बारे मे बताते हुए सभी मरीजों को चश्मा प्रदान किया. लायन रवींद्र जायसवाल ने सभी मरीजों को सुरक्षा के उपाय बताये
. डॉ पातंजलि ने कहा कि जब भी आंख में खुजली हो या आंख में कीची आये तो आंख को रुई गिला करके हलके हाथ से पोछें. इस मौके पर अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, आलोक गुप्ता, अखिलेश, संतोष, जेपीएम रोटरी की टीम, राधा पार्वती हॉस्पिटल कि पूरी टीम तन मन से शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है.