गढ़वा : धुरकी पुलिस ने सगमा गांव के एक सुनसान घर से एक महिला कलावती देवी का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार सगमा गांव के बलहा टोला निवासी नरेश भुइयां गुरुवार की रात पत्नी व मायके आयी अपनी बेटी कलावती देवी 22 वर्ष के साथ खाना खाकर सोने चला गया था. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की नजर नरेश के घर के बगल के सुनसान पड़े खपड़ैल मकान में मृत पड़ी कलावती देवी पर पड़ी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने धुरकी पुलिस को दी.
पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीण कलावती की हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए खोजी कुत्ता मंगवाने की मांग पर अड़ गये. मौके पर मौजूद धुरकी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने इसकी जांच कर जल्द ही हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
इस दौरान जिप सदस्य नंदगोपाल यादव ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ली है. इस घटना का उद्भेदन के लिए पुलिस ने एक सप्ताह का समय लिया है. इसके बाद पुलिस कलावती के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा लायी. साथ ही नरेश भुइयां से मिले आवेदन के आलोक में पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.