कांडी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौंधा स्थित विजय राघव मंदिर के परिसर में सोमवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. विदित हो कि आज से आठ महीने पूर्व अज्ञात चोरों ने राम, लक्ष्मण व जानकी की तीनों मूर्तियों की चोरी कर ली है. तीनों मूर्तियां अष्टधातु से निर्मित बेशकीमती थी. किंतु अब तक यह मूर्ति नहीं मिल सकी है.
सोमवार को उक्त मंदिर के परिसर में भगवान की प्राप्ति को लेकर जयप्रकाश मिश्र उर्फ पंतु जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजन-हवन कराया. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित होकर हवन यज्ञ में भाग लिये. मंदिर के संस्थापक- बाबू पृथ्वीनाथ शाहीदेव के वर्तमान उत्तराधिकारी इंद्राणी शाहीदेव भी मुख्य रूप से इस हवन यज्ञ में शामिल रहीं.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर,अशोक दुबे,मोहन सोनी,अनूप राम,उपेंद्र पासवान,धनंजय चौहान,राजकुमार पासवान,श्रीकांत पासवान,मनोज ठाकुर,विश्वनाथ शर्मा,इंद्रजीत पासवान,अशरफी राम सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने यज्ञ में भाग लिया.