27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो….जागरूकता लाना ही उद्देश्य : कामेश्वर

एकल विद्यालय के आचार्यो की बैठक7जीडब्ल्यूपीएच19- आचार्य को रक्षासूत प्रदान करते कामेश्वर साहू भंडरिया(गढ़वा). वनवासी कल्याण केंद्र के तहत भंडरिया प्रखंड में चलनेवाले सभी एकल विद्यालयों के सभी आचायोंर् की गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से झारखंड प्रांत एकल विद्यालय सह योजना प्रमुख कामेश्वर साहू उपस्थित थे. इस दौरान श्री साहू ने […]

एकल विद्यालय के आचार्यो की बैठक7जीडब्ल्यूपीएच19- आचार्य को रक्षासूत प्रदान करते कामेश्वर साहू भंडरिया(गढ़वा). वनवासी कल्याण केंद्र के तहत भंडरिया प्रखंड में चलनेवाले सभी एकल विद्यालयों के सभी आचायोंर् की गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से झारखंड प्रांत एकल विद्यालय सह योजना प्रमुख कामेश्वर साहू उपस्थित थे. इस दौरान श्री साहू ने कहा कि एकल विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण व समाज में जागरूकता लाना है. इसके लिए उन्होंने सभी आचायोंर् को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने आचायोंर् को रक्षाबंधन के लिए 2500 रक्षासूतभी प्रदान किये. उन्होंने कहा कि रक्षासूत बांधने एवं बंधवाने वाले को एक-दूसरे की रक्षा एवं देश की रक्षा के लिये संकल्प कराने को कहा. इस दौरान एकल विद्यालय के बच्चों के लिये दो हजार पोशाक भी दिये गये. बैठक में संत समिति के उपाध्यक्ष नीतेश कुमार ने भी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष महेंद्र गोस्वामी, महादेव मुंडा, मुनेश्वर सिंह, बैजनाथ सिंह, संजय यादव, जयचंद प्रसाद, मुखलाल राम, रूपेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें