27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी हुई मूर्ति नहीं मिली, तो आत्मदाह करेंगे पुजारी

चोरी गयी मूर्ति को बरामद करने की मांग को लेकर पुजारी के साथ थाना पहुंचे ग्रामीण कांडी : कांडी प्रखंड के खरौंधा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को थाना पहुंच कर अपने गांव के विजय राघव मंदिर से चोरी गयी मूर्ति की बरामदगी नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. लिखित आवेदन देकर इसका शीघ्र पता […]

चोरी गयी मूर्ति को बरामद करने की मांग को लेकर पुजारी के साथ थाना पहुंचे ग्रामीण

कांडी : कांडी प्रखंड के खरौंधा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को थाना पहुंच कर अपने गांव के विजय राघव मंदिर से चोरी गयी मूर्ति की बरामदगी नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. लिखित आवेदन देकर इसका शीघ्र पता लगाने की मांग की. मंदिर के पुजारी भुनेश्वर दुबे के साथ मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना में पहुंचे हुए थे. विदित हो कि खरौंधा गांव स्थित विजय राघव मंदिर से पांच मई 2019 को राम, लखन और सीताजी की तीन मूर्तियों की चोरी कर ली गयी है.
इसकी लिखित शिकायत कांडी थाना में कांड संख्या 29/19 को दी गयी थी. लेकिन पुलिस प्रशासन इन मूर्तियों की बरामदगी आजतक नहीं कर सकी है. आवेदन में विजय राघव मंदिर के पुजारी भुनेश्वरवर दुबे ने कहा कि उनके मंदिर से मूर्ति चोरी होने के आठ महीने बीत गये हैं, लेकिन मूर्ति का पता नहीं चल पाया है. जबकि सेमौरा मंदिर से चोरी गयी मूर्ति आठ दिन में ही बरामद कर ली गयी.
मंदिर के पुजारी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी चोरी गयी मूर्ति की बरामदगी नहीं की जाती है, तो वे आत्मदाह के लिए विवश होंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर में भगवान ही नहीं है, तो वे जीवित रहकर क्या करेंगे. उनके साथ थाना आये खरौंधा गांव के ग्रामीणों ने भी चोरी गयी मूर्ति का शीघ्र पता लगाने की मांग की. इसके लिए उनके द्वारा अलग से लिखित आवेदन दिया गया.
इसमें ग्रामीणों ने कहा है कि मूर्ति का शीघ्र पता नहीं लगने पर वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. आवेदन देने वालों में अशोक कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार, दुदुन दुबे, रवींद्र बैठा, उपेंद्र बैठा, आलोक पासवान, उमेश मेहता, नेहरू मेहता, धनंजय प्रसाद चौहान, नंदू मेहता, अंगद सोनी, अशोक राम, युगल किशोर चौहान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें