गढ़वा : 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शनिवार को शुरू हुआ है़ इस दौरान जिले में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. लेकिन तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद जिले में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है़ं ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किये जाने की वजह से जिले में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है़ं इसमें लोगों की मौत होना अब आम बात हो गयी है़ जिले में वर्ष 2019 में जनवरी महीने से नवंबर माह तक 159 सड़क दुर्घटनाएं हुई है.
इसमें 107 लोग घायल हुए है़ं, जबकि मृतकों की संख्या 94 है़ इसी तरह साल 2018 में जनवरी से दिसंबर तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 185 है़ इसमें 92 लोगों की मौत हुई थी. जबकि घायलों की संख्या 134 है़ आंकड़ों के हिसाब से गढ़वा जिले में प्रत्येक दो दिन के बीच एक सड़क दुर्घटनाएं हो रही है़.
गढ़वा जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़ने के पीछे का कारण यह है कि यहां स्थित सदर अस्पताल की ओर से अधिकांश मामले में गंभीर रूप से घायलों को रांची के लिए रेफर कर दिया जाता है.
गढ़वा से रांची जाने में करीब पांच से छह घंटे लगते है़ं इस बीच दुर्घटना की चपेट में आनेवाले मरीज की मौत हो जाती है़ गढ़वा जिले में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं सही तरीके से वाहनों का परिचालन नहीं करने की वजह से होती है़ इसमें मुख्य रूप से टेंपो व मोटरसाइकिल दुर्घटनाएं शामिल है़ं