शिक्षक आलोक दुबे हत्याकांड का आरोपी है जितेंद्र दुबेचौधराना बाजार की घटना, गोली से बाल-बाल बचा जवानटाइगर मोबाइल के जवान ने किया गिरफ्तार6जीडब्ल्यूपीएच4- थाने में लाया गया गिरफ्तार आरोपीप्रतिनिधि, गढ़वा शहर के भीड़-भाड़वाले चौधराना बाजार में बुधवार दोपहर 12 बजे टाइगर मोबाइल के जवानों ने शिक्षक आलोक दुबे हत्याकांड के आरोपी जितेंद्र दुबे को धर-दबोचा. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल से टाइगर मोबाइल के जवान सुनील सिंह पर फायरिंग की. वह बाल-बाल बच गया. गोली जवान के कंधे को छूते हुए निकल गयी. इसी बीच जवानों ने आरोपी को दबोच लिया. सूचना मिलते ही एसपी ने तुरंत अपने गार्ड अजय व शैलेश को मौके पर भेजा. आरोपी को पकड़ कर गढ़वा थाना लाया गया. उसके पास से नाइन एमएम की एक पिस्टल, 11 जीवित कारतूस तथा एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिक्षक आलोक दुबे हत्याकांड का आरोपी कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर गांव निवासी जितेंद्र दुबे बुधवार को चौधराना बाजार स्थित तारामंडपम के समीप संदिग्ध हालत में अपनी बाइक के साथ खड़ा था. इसी बीच टाइगर मोबाइल के जवानों को देखते ही जितेंद्र दुबे भागने लगा. जवानों ने दौड़ा कर उसे पकड़ा.
BREAKING NEWS
जवान पर गोली चलायी, पकड़ा गया
शिक्षक आलोक दुबे हत्याकांड का आरोपी है जितेंद्र दुबेचौधराना बाजार की घटना, गोली से बाल-बाल बचा जवानटाइगर मोबाइल के जवान ने किया गिरफ्तार6जीडब्ल्यूपीएच4- थाने में लाया गया गिरफ्तार आरोपीप्रतिनिधि, गढ़वा शहर के भीड़-भाड़वाले चौधराना बाजार में बुधवार दोपहर 12 बजे टाइगर मोबाइल के जवानों ने शिक्षक आलोक दुबे हत्याकांड के आरोपी जितेंद्र दुबे को धर-दबोचा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement