21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में स्कूल जीप पलटी, छह छात्र घायल

-बच्चों से लदा था बीएनटी सेंट मेरी स्कूल का वाहन-कुंडी-डुमरिया मार्ग पर हुआ हादसा, पेड़ से भी टकरायाप्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा में कुंडी-डुमरिया मार्ग पर मंगलवार की सुबह आठ बजे बीएनटी सेंट मेरी स्कूल की जीप के पलटने से आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. सातवीं के छात्र शिवम पांडेय का इलाज गढ़वा व कक्षा छह की […]

-बच्चों से लदा था बीएनटी सेंट मेरी स्कूल का वाहन-कुंडी-डुमरिया मार्ग पर हुआ हादसा, पेड़ से भी टकरायाप्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा में कुंडी-डुमरिया मार्ग पर मंगलवार की सुबह आठ बजे बीएनटी सेंट मेरी स्कूल की जीप के पलटने से आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. सातवीं के छात्र शिवम पांडेय का इलाज गढ़वा व कक्षा छह की श्रुति पांडेय, श्रेया पांडेय व अंकित पांडेय का इलाज मेदनीनगर मंे किया जा रहा है. अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है. क्षमता से अधिक बच्चे सवार थेगढ़वा के सोनपुरवा स्थित बीएनटी सेंट मेरी स्कूल की कमांडर जीप कुंडी, मसुरिया, डुमरिया व लखना आदि गांव से बच्चों को लेने गयी थी. जीप में क्षमता से अधिक 17-18 बच्चे सवार थे. वाहन अनियंत्रित होकर एक आहर में जाकर पेड़ से टकरा गयी. ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन को फोन किया गया लेकिन विद्यालय से कोई नहीं पहुंचा.स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी : बीडीओ मौके पर पहुंचे गढ़वा बीडीओ रामनारायण खलखो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा जायेगा. दोषी पाये जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय मुखिया ममता देवी के पति समाजसेवी देवराज उपाध्याय ने बताया कि जीप में क्षमता से अधिक बच्चे होने के कारण दुर्घटना घटी. बच्चों की जान बच गयी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें