गढ़वा : उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद उत्पाद अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार ने गढ़वा प्रखंड के महुलिया गांव के शंकर टोला में छापामारी की़ छापामारी के दौरान अवैध शराब चुलायी भट्ठी को ध्वस्त किया गया. अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि महुलिया गांव के शंकर टोला में धनराज कुमार मेहता द्वारा अवैध शराब की चुलायी की जा रही थी.
छापामारी के दौरान वहां से 50 लीटर तैयार शराब, 100 किलो जावा महुआ सहित शराब बनाने में उपयोग किया जा रहा बर्तन आदि अन्य सामग्री बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि धनराज कुमार मेहता द्वारा काफी दिनों से अवैध शराब चुलायी का कारोबार चलाया जा रहा था़ उसकी तलाश भी की जा रही थी. इस छापेमारी के पहले तीन साल पूर्व भी धनराज कुमार जेल जा चुका है. जेल से निकलने के कुछ दिन बाद उसने फिर से शराब निर्माण का कारोबार शुरू कर दिया था.
वह अपने घर के अलावा अपने बगीचा में शराब चुलायी करता था़ पुलिस से बचने के लिए वह जमीन के अंदर जावा महुआ को छुपाता था. इस मामले में धनराज कुमार मेहता को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया़ इस अभियान में उत्पाद विभाग के जवान व होमगार्ड के जवान शामिल थे.