19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : सड़क हादसे में विधायक भानु के भांजे समेत पांच की मौत

गढ़वा : सड़क दुर्घटना में भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक भानुप्रताप शाही के भांजा प्रशांत सिंह समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा में बने वज्रगृह में इवीएम सील करा प्रशांत स्कॉर्पियो से रविवार सुबह करीब 3.30 बजे भवनाथपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में […]

गढ़वा : सड़क दुर्घटना में भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक भानुप्रताप शाही के भांजा प्रशांत सिंह समेत पांच लोगों की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा में बने वज्रगृह में इवीएम सील करा प्रशांत स्कॉर्पियो से रविवार सुबह करीब 3.30 बजे भवनाथपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में रमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव के पास ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर ही प्रशांत सिंह, चालक टिंकू सिंह, चैतन्य गिरि, उमा सिंह की मौत हो गयी. वहीं अभिषेक की मौत रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. मृतक प्रशांत सिंह यूपी के राबर्टसगंज के नगवां ब्लॉक के प्रमुख थे.
घटना के एक घंटे बाद करीब साढ़े चार बजे उसी रास्ते से गुजर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय एवं भाजयुमो नेता राजू सिंह ने ग्रामीणों की मदद से प्रशांत समेत गंभीर रूप से घायल चार को वाहन से निकाला.
उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं अभिषेक को रांची रेफर किया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गयी. वहीं चालक टिंकू का शव वाहन में फंस गया. बाद में वाहन को गैस कटर से काट कर उसे बाहर निकाला गया. घटना की खबर मिलते ही विधायक भानु प्रताप शाही सहित भाजपा के कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद मृतकों के ‌ शवों को उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया.
इवीएम सील करा लौट रहे थे : घटना के बारे में बताया गया कि प्रशांत अपने मामा भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही का चुनाव संपन्न कराने के बाद शनिवार की रात इवीएम सील कराने गढ़वा गये थे. देर रात करीब एक बजे खाना खाया. दो घंटे बाद ही गढ़वा से भवनाथपुर के लिए अपने समर्थकों के साथ चल पड़े. इसी दौरान रमना में किसी समर्थक के घर चाय पी. कुछ देर बाद ही दुर्घटना हो गयी. बताया जाता है कि चालक को नींद आने के कारण दुर्घटना हुई.
इनकी हुई मौत
1. प्रशांत सिंह (राबर्टसगंज, यूपी)
2. अभिषेक सिंह (धनबाद,गोधर)
3. टिंकू सिंह (चालक, हरिहरपुर) 4. चैतन्य गिरि (शक्तिनगर, यूपी) 5. उमा सिंह (तिलौथू, बिहार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें