श्रीबंशीधर नगर : स्वीप कार्यक्रम के तहत सखी मंडल के सदस्यों द्वारा प्रखंड के कधवन, नरही व विलासपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया़ अभियान के क्रम में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगो की भागीदारी होना चाहिए.
उन्होंने लोगों से 30 नवंबर को निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा़ लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान आवश्यक है़ इसके बाद सखी मंडल की महिलाओं ने पहले मतदान,फिर जलपान,वोट हमारा है अधिकार,कभी न करें इसे बेकार सहित अन्य नारे लगाये़ सखी मंडल के सदस्यों ने मतदान करने का संकल्प लिया़ मौके पर प्रमोद कुमार, संजय कुमार, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद थे़