26 अक्तूबर को सफीना की सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गयी थी हत्या
Advertisement
दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
26 अक्तूबर को सफीना की सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गयी थी हत्या रंका : रंका थाना के दौनादाग निवासी हसन अली के विवाहिता पुत्री सफीना सफीना खातून (24वर्ष) की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर ली है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़का सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]
रंका : रंका थाना के दौनादाग निवासी हसन अली के विवाहिता पुत्री सफीना सफीना खातून (24वर्ष) की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर ली है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़का सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए रंका थाना के एसआइ अरविंद शर्मा ने बताया कि सफीना का शव दो सप्ताह पूर्व सलेया जंगल के ककोरिया ढोंढ़ा से बरामद किया गया था.
तबसे पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई थी. छानबीन के क्रम में पुलिस ने दौनादाग के ही शमशुद्दीन अंसारी के पुत्र हसनैन रजा (19वर्ष), लियाकत अंसारी के पुत्र इरशाद अंसारी (14वर्ष) और क्यामुद्दीन अंसारी के पुत्र जमशेद अंसारी (21वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.
उन्होंने बताया कि उक्त तीनों लोग बाइक से 26 अक्तूबर को रंका में निकलने वाली महावीरी झंडा का जुलूस देखने पहुंचे थे. जुलूस देखने के बाद शाम चार बजे जमशेद ने अपने भाई के गैरेज में बाइक लगा दिया. इसके बाद तीनों लोग पैदल घर जाने लगे. इसी दौरान उन लोगों ने सलेया के जंगल में बकरी चरा रही सफीना को देखा. जंगल में उसे अकेली देख उन लोगों ने सफीना को पीछे से पकड़ लिया. सफीना इसका विरोध करने लगी.
इसके बाद उसे जमीन पर पटक दिया. पटकने के बाद जमशेद और हसनैन रजा ने सफीना के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद उन्होंने सफीना को इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी. लेकिन जब सफीना ने आरोपियों को कहा कि वह इसकी जानकारी अपने घर में देकर उन लोगों को इसकी सजा दिलायेगी. इस पर उनलोगों ने मिलकर सफीना के दुपट्टा से ही उसके गले में फांसी लगा दिया.
इससे सफीना की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद आरोपियों ने सफीना के शव को उठाकर ककोरिया ढोंढ़ा में फेंक दिया. पुलिस ने नाबालिग इरशाद अंसारी को बाल सुधार गृह रांची, जमशेद अंसारी व हसनैन रजा को न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement