गढ़वा : गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के गोदरमाना में विदेशी शराब दुकान में नियम कानून को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. शराब दुकान के पीछे बैठा कर कर शराब पिलाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है और शराब की बोतलों को रोड़ पर तोड़ कर फेंक दे रहे हैं. जिससे उस रास्ते से स्कूल आने -जाने वाले बच्चे बुजुर्ग के पैर में कांच गड़ने से आये दिन लोग जख्मी हो रहे हैं. सड़क पर कांच की बोतलें फेंके जाने के कारण स्कूल जा रही एक छात्रा रानी कुमारी कांच गड़ने से जख्मी हो गयी और उसे अस्पताल जाना पड़ा.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वे शराब दुकान के संचालक से इसकी शिकायत करते हैं, तो कहा जाता है कि जहां जाना है जायें. उल्लेखनीय है कि उत्पाद विभाग को इन सब चीजों की जानकारी होती है, क्योंकि उनके द्वारा शराब दुकानों में पहुंच कर ऑडिट किया जाता है. लेकिन जो कमियां हैं, उसे दूर नहीं किया जाता. वहां स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त शराब दुकान में प्रिंट से 40-50 रुपये अधिक पैसे ग्राहकों से वसूले जाते हैं.
लेकिन विभाग को शिकायत करने पर भी काई कार्रवाई नहीं होती है. इस संबंध में शराब दुकान मालिक रवि रंजन से पूछे जाने पर कहा कि गढ़वा जिले के किसी भी शराब दुकान में रेट लिस्ट नहीं है. यह बात उन अधिकारियों को भी पता है, जब वह ऑडिट करने आते हैं.