गढ़वा : चुनाव के दौरान राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं के अलावा सामान्य व्यक्ति से भी 50 हजार से ज्यादा नकद रुपये ले जाने पर पूछताछ की जायेगी. जबकि राजनीतिक दलों को एक लाख से अधिक के ट्रांजक्शन का हिसाब देना होगा़ प्रत्याशियों के लिए खर्च की अधिकतम राशि 28 लाख रुपये ही निर्धारित है.
उपायुक्त ने बताया कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ता जो अपने साथ बड़ी रकम लेकर के जायेंगे, उन्हें अपने साथ प्रत्याशी का पत्र साथ में रखना होगा. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने व जांच के लिए जिले के 14 स्थानों पर एसएसटी का चेक नाका बनाया जायेगा.
इन स्थानों में गोदरमाना, मेराल बाजार, बेलचंपा में दो स्थान, चिनियां बाजार, नगरउंटारी बाजार, भवनाथपुर बाजार, खरौंधी बजरमरवा, डंडई बाजार, रमना थाना, धुरकी के अंबाखोरेया, खरौंधी मोड़ केतार, विशुनपुरा थाना, हरिहरपुर मोड़, विलासपुर शामिल है़