बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड के परसवार पंचायत अंतर्गत बाड़ी खजुरी गांव में स्थित संत पीटर इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ विपिन कुमार भारती, सीसीएमबी डायरेक्टर धर्म प्रांत डॉलटनगंज फादर मोरिश टोप्पो, फादर मोरिश कुजूर एवं सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट एमएन खान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य रमेश सोनी, प्रखंड प्रमुख जूली तिर्की, मुखिया ललिता बाखला, प्रभा कुजूर, तरशिला बाखला, बालदेव टोप्पो, शुशीला केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं के बीच एवं वार्षिक मूल्यांकन के तहत सभी चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जयपाल थम्मा, फादर रेजी, फादर सुनील, शिक्षक जेम्स कुजूर, कुलदीप मिंज,चंदन प्रसाद, आकाशदीप टोप्पो, अर्चना सिंह,कंचन तिर्की,अनुसा मिंज, निर्मला टोप्पो सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया.