समेकित जलछाजन प्रबंधन के तहत प्रशिक्षण3जीडब्ल्यूपीएच7- जानकारी देते प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव स्थित सिबेसर चंद्रवंशी महाविद्यालय परिसर में समेकित जलछाजन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन गढ़वा उतरी वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, लाह अनुसंधान केंद्र नामकुम के वैज्ञानिक एके सिन्हा, प्रफुल्ल पटमांझी व महाविद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. लाह उत्पादन व प्रबंधन विषय पर आयोजित जागरूकता प्रशिक्षण में डीएफओ ने बताया कि लाह उत्पादन के क्षेत्र में व्यवसाय का अच्छा स्कोप है. इसमें लाह उत्पादन के साथ-साथ वानिकी फलदार पौधा विकसित किया जाता सकता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि लाह अनुसंधान केंद्र नामकुम में सात दिवसीय नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन होना है. इसमें इच्छुक लोग शामिल हो सकते हैं. इस अवसर पर मझिआंव, बरडीहा व कांडी प्रखंड के छह जलछाजन केंद्र से 10-10 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस अवसर पर जलछाजन केंद्र के अध्यक्ष, सचिव, लाभुकों के अलावा उत्तरी वन क्षेत्र के रेंजर मुन्ना पासवान, कोयल नदी जलछाजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जलछाजन सदस्य बुद्धदेव पाल, ज्योति पाठक, मृत्युंजय दुबे, अशोक कुमार, रंजीत वर्मा व गणेश मेहता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके….लाह व्यवसाय का स्कोप बेहतर : डीएफओ
समेकित जलछाजन प्रबंधन के तहत प्रशिक्षण3जीडब्ल्यूपीएच7- जानकारी देते प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव स्थित सिबेसर चंद्रवंशी महाविद्यालय परिसर में समेकित जलछाजन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन गढ़वा उतरी वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, लाह अनुसंधान केंद्र नामकुम के वैज्ञानिक एके सिन्हा, प्रफुल्ल पटमांझी व महाविद्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement