मृतक के आश्रित को 10 लाख नकद व नौकरी देने की मांग पर अड़े थे लोग
Advertisement
घटना के विरोध में एनएच-75 को किया जाम
मृतक के आश्रित को 10 लाख नकद व नौकरी देने की मांग पर अड़े थे लोग तीन घंटे बाद एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम मेराल : गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच-75 पर सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो टेंपो चालक घायल हो गये. मृतक जोखू […]
तीन घंटे बाद एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम
मेराल : गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच-75 पर सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो टेंपो चालक घायल हो गये. मृतक जोखू राम संजीव बस का चालक था. जबकि घायल टेंपो चालकों में समेंद्र चंद्रवंशी व हकीम अंसारी शामिल है. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
इस घटना के विरोध में लोगों ने सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक जाम कर दिया. इसके कारण तीन घंटे तक एनएच 75 पर जाम रहा. जामकर्ता मृतक के शव के साथ उसके परिजनों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क पर ही धरना पर बैठे हुए थे.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मेराल बीडीओ मनोज कुमार तिवारी व थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने मौके से ही गढ़वा एसडीओ से वार्ता करायी. एसडीओ के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. जाम का नेतृत्व बसपा नेता वीरेंद्र साहू व झामुमो नेता दशरथ प्रसाद तथा कांग्रेस नेता मोतीराम, भोलाराम, स्थानीय ग्रामीण रामाधार राम, संजय राम, प्रभु राम, ब्रह्मदेव राम, महिंद्र राम, बिंदू राम, यमुना राम, इमाम मेंहदी, शिवराम आदि कर रहे थे. घटना के बाद गढ़वा पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
10 लाख नकद व नौकरी की मांग कर रहे थे लोग : बताया गया कि मेराल बस स्टैंड निवासी जोखू राम सुबह करीब 6.30 बजे चाय पीने के लिए सड़क पार कर रहे थे.
इसी दौरान तेज गति से नगरऊंटारी की ओर से आ रही स्कॉर्पियो (जेएच24ए-3712) ने उन्हें ऐसा जोरदार धक्का मारा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जोखू राम दीपावली की छुट्टी में घर आया हुआ था. घटना के प्रत्यक्षदर्शी प्रभु राम, अशोक राम, संजय राम, शंकर राम, रामकेश राम, नवीन जायसवाल आदि ने बताया कि स्कॉर्पियो बहुत तेज गति से आ रही थी, जिसके कारण यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि यदि सुबह का समय नहीं होता, तो स्कॉर्पियो से और कई लोग चपेट में आ सकते थे. उन्होंने कहा कि इस घटना में गरीब जोखु राम का परिवार उजड़ गया.
स्कॉर्पियो यहां से धक्का मारने के बाद क्रमश: समेंद्र चंद्रवंशी व हकीम अंसारी के टेंपो में धक्का मारते हुए उन्हें घायल कर दिया है. साथ ही दोनों टेंपो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना के विरोध में सुबह में ही जाम कर दिये जाने से एनएच पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. यद्यपि कुछ छोटे-बड़े वाहन लखेया मोड़ के पास से गढ़वा की ओर निकलने वाली सड़क से गुजर रहे थे.
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा सरकारी नौकरी तथा 10 लाख रुपये नकद घर के परिवार के भरण-पोषण करने की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ व थाना प्रभारी द्वारा समझाने के बाद भी जब जाम समाप्त नहीं हुआ, तो उन्होंने जामकर्ताओं को गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार से मोबाइल पर बात कराये.
उनके आश्वासन पर करीब 10.30 बजे जाम समाप्त हुआ. बीडीओ द्वारा गढ़वा एसडीओ के आदेश पर मृतक के आश्रित को विधवा पेंशन, अांबेडकर आवास, लड़की को कस्तूरबा गांधी में नामांकन तथा एक लड़की को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया गया.
साथ ही उन्होंने सड़क के बाधित करनेवाले टेंपो चालकों व दुकानदारों परर कानूनी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा बस स्टैंड के पास स्पीड नियंत्रण व ठहराव के लिए गतिरोध लगाने की भी बात कही. इस अवसर पर प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, संतोष सुमन, अतहर अली अंसारी, सुंदर दास, राम कुमार राम, संतोष सोनी, प्रमोद गुप्ता, मुन्ना रंगसाज, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद, विजय प्रसाद साहू, लतीफ अंसारी, अजय प्रसाद गुप्ता सहित काफी लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement