झारखंड िवकास मोर्चा ने प्रखंड कार्यालय पर िकया धरना-प्रदर्शन
भवनाथपुर : झाविमो द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर विराट जन प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भवनाथपुर विस प्रत्याशी विजय केशरी ने कहा कि वे अपने पिता से संस्कार प्राप्त किये है़ं वह 25 वर्षों तक समाज में रहकर नि:स्वार्थ भाव से गरीब-गुरबों की सेवा कर रहे है़.
उन्होंने कहा कि गांव भ्रमण के दौरान पता चला था कि क्षेत्र के जरूरतमंद लोग वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगता पेंशन एवं राशन से वंचित है़ं राज्य सरकार की भ्रष्ट नीतियों के कारण किसान आये दिन आत्महत्या करने को विवश हो रहे है़ं भू स्वामियों को ऑनलाइन रसीद कटवाने में घूस देना पड़ रहा है़ सरकार किसानों एवं रैयतों की जमीन हड़प कर उद्योगपतियों को बेच रही है. यदि राज्य में झाविमो की सरकार बनी तो किसानों, गरीब वंचितों को उचित हक प्रदान किया जायेगा.
बालू को कर मुक्त कर दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र के वर्तमान विधायक करोड़ों रुपये का घोटाला किये हुए हैं. इसे छुपाने एवं जेल जाने के डर से वे भाजपा में शामिल हुए है़ं, लेकिन जनता उन्हें आनेवाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. दोनों गढ़ परिवार के लोग युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ छलते आये है़ं सच्चाई यह है कि क्षेत्र के पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिये दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे है़ं
कार्यक्रम के अंत में विजय केशरी एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने सीओ सह बीडीओ संदीप अनुराग टोपनो को राज्यपाल के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अन्य राज्य की तर्ज पर तीन हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने, भवनाथपुर लाइम स्टोन को चालू करने, अधिगृहीत भूमि किसानों को वापस करने आदि शामिल है़
इस अवसर पर जिला महासचिव नारदमुनी बैठा, प्रखंड अध्यक्ष जीवधन साहू, नईम खलीफा, अनिल गुप्ता, केतार प्रखंड अध्यक्ष मूंगा साह, जेवीएम नेता ब्रह्मदेव चंद्रवंशी, अशोक गुप्ता, अनिल गुप्ता, कृष्णा विश्वकर्मा, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे.