रंका : रंका थाना के हुरदाग निवासी अंतु राम के पुत्र चंदन कुमार गौतम को फेसबुक पर किसी विशेष जाति की गलत टिप्पणी करना महंगा पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार ने बताया कि चंदन कुमार गौतम ने पांच महीने पूर्व किसी विशेष जाति के समूह को फेसबुक पर गलत टिप्पणी की थी.
इससे गुस्साये लोगों ने थाना में नामजद लिखित आवेदन दिया था. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि चंदन कुमार गौतम बेंगलुरु में रहकर एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है. दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आने पर आइटी एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि चंदन कुमार गौतम बेंगलुरु में ही रहकर फेसबुक पर धर्म, जाति एवं देवी-देवताओं से संबंधित गलत टिप्पणी कर पोस्ट करता था.