कांडी : कांडी स्थित सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पलामू के हैदरनगर निवासी मनोज प्रजापति 18 साल के रूप में की गयी है. बताया गया कि हैदरनगर से सात युवक बीरेंद्र प्रजापति, बीरबल प्रजापति, राजू प्रजापति, राजन प्रजापति,धनंजय प्रजापति, दीपक प्रजापति व नारायण प्रजापति दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर झरना में नहाने के लिए गये हुए थे.
सोमवार नवमी तिथि की सुबह 10 बजे सतबहिनी झरना में वे नहा रहे थे. इसी दौरान मनोज प्रजापति गहरे पानी में डूब गया. मनोज के शव को काफी मशक्कत के बाद खोजा जा सका. शव को खोजने के लिए मोहम्मदगंज के सीबी रमन सिंह के साथ गोताखोरों की टीम पहुंची. इसके बाद उसके शव को निकाला गया.
मृतक के साथियों ने बताया कि उन्होंने मनोज को बचाने की काफी कोशिश की़ लेकिन वे तैरना नहीं जानते थे. इस वजह से उसे बचा नहीं सके़ इधर सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी दीपक कुमार व सीओ राकेश सहाय वहां पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. घटना के बाद सतबहिनी में नवमी व दशमी तिथि को होनेवाले सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया. शव निकलने के बाद उसे अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया गया़ उल्लेखनीय है कि पिछले छठ पर्व के दौरान भी यहां डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.