गढ़वा : विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से सभी गावों में इवीएम व वीवीपैट के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत गुरुवार को दिल्ली इसीएल से पहुंचे इंजीनियरों ने गढ़वा में उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की जांच की़ उन्होंने बताया कि इवीएम के फर्स्ट लेबल की जांच की जा रही है.
कुल 118 इवीएम को ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के लिये तैयार करना है़ इस मौके पर उपस्थित उपनिर्वाचन पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण ने बताया कि प्रशिक्षण को लेकर संबंधित अनुमंडल के एसडीओ व बीडीओ को दिशा-निर्देश दिया गया है. उनके माध्यम से शुक्रवार से ही गांवों में प्रशिक्षण देने का काम प्रारंभ कर दिया जायेगा. यह कार्यक्रम मतदान के पूर्व तक जारी रहेगा़ उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग जिले के सभी बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रयास कर रहा है.