रंका : रंका पूर्वी वन परिक्षेत्र के कर्मियों ने सखुआ बोटा की तस्करी कर रहे दो युवकों को सोमवार की सुबह बाहोकुदर से चालक सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में इरफान अंसारी मेराल थाना के चामा तथा कुतबुद्दीन अंसारी डंडई थाना के तसरार पंचायत के कपराट गांव के बताये जाते हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लकड़ी की तस्करी सूचना गुप्त रूप से रंका पूर्वी वन क्षेत्र पदाधिकारी को मिली थी. इसके आलोक में वन अधिकारियों ने रात में जंगल में तस्करों को आने का इंतजार किया. जैसे ही लकड़ी लेकर गाड़ी रोड पर निकली घात लगाये सभी वनकर्मियों ने गाड़ी को रोका और उसपर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर रंका वन विभाग कार्यालय में ले गये. इस संबंध में वन पदाधिकारी विमद कुमार ने बताया कि ये लोग वर्षों से वनों की कीमती लकड़ियों को काटकर शहरों में ले जाकर भेजते थे.
गुप्त सूचना मिलने पर कई बार कार्रवाई भी की गयी थी. लेकिन ये हर बार भागने में सफल हो जाते थे. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने वन विभाग के पदाधिकारियों को वन माफियाओं के बारे में भी जानकारी दिया है. तस्करों से और पूछताछ की जा रही है. इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया जायेगा. तस्करों की गाड़ी से बरामद सखुआ के बोटे की कीमत 1.50 लाख बतायी गयी है.