19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में बोले सिविल सर्जन- सही पोषण, देश रोशन का नारा चरितार्थ करें

मेराल, गढ़वा : कुपोषण से लड़ने का सही तरीका पोषण ही है और इसका एकमात्र रास्ता है सही और संतुलित तरीके से भोजन. जिले ने कुपोषण से लड़ने में काफी हद तक सफलता पा ली है और हमें इसे खत्म करके दम लेना है. सरकार सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रही […]

मेराल, गढ़वा : कुपोषण से लड़ने का सही तरीका पोषण ही है और इसका एकमात्र रास्ता है सही और संतुलित तरीके से भोजन. जिले ने कुपोषण से लड़ने में काफी हद तक सफलता पा ली है और हमें इसे खत्म करके दम लेना है. सरकार सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रही है. हमें सिर्फ एक माह ही इसे मनाकर नहीं भूल जाना है बल्कि इसे सालोंभर जीवन में उतारना है. ये बातें गढ़वा जिले के सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो डालटनगंज यूनिट की ओर से आयोजित पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को कही.

उन्होंने कहा कि देश में अल्पपोषण, अनीमिया, कम वजन वाले शिशुओं की संख्या में कमी लाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं में देश ने अपेक्षित तरक्की हासिल की है. गर्भवती और धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी मिलजुल कर काम कर रहे हैं. सीएस ने सभी उपस्थित महिलाओं से इस जागरूकता कार्यक्रम का संदेश सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की.

मौके पर मेराल के बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार की पहुंच आज पंचायत और घर तक है. पोषण के क्षेत्र में काम कर रहीं सेविका-सहायिका हर गर्भवती और धात्री महिलाओं को सही पोषण मिल सके इसका पूरा ध्यान रख रही हैं. लोगों को भी चाहिए वे इनका लाभ उठाएं.

मेराल के सीओ यशवंत नायक ने कहा कि घर की कई सामग्रियों में ही पौष्टिक आहार छुपे हुए हैं, हमें उनका संतुलित तरीके से उपयोग कर पोषण को बरकरार रखना है. माओं को चाहिए कि वे अपने बच्चे के सही विकास के लिए गर्भावस्था में सही तरीके से पौष्टिक आहार लें.

मेराल की सीडीपीओ अंजु ने पोषण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को रोज आयरन और विटामिन की दवा लेनी चाहिए चाहिए जो आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध है. धात्री महिलाओं को प्रसव से लेकर छह माह तक रोजाना आईएफए की गोली लेनी चाहिए. किशोरियों को भी सही तरीके से पौष्टिक भोजन करना चाहिए.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा ने गर्भवती, धात्री और किशोरियों को पोषण का महत्व बताया. कार्यक्रम को जेएसएलपीएस की पिंकी कुमारी ने भी संबोधित किया. इससे पहले क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम के महत्व के बारे में लोगों को बताया.

कार्यक्रम के दौरान किशोरियों के बीच क्विज का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार सहायक बुलंद इकबाल ने किया. सांग एंड ड्रामा डिविजन की ओर से पोषण जागरूकता पर गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया.

12 महिलाओं का मिला पोषण किट

कार्यक्रम के दौरान 12 गर्भवती और धात्री महिलाओं के बीच फील्ड आउटरीच ब्यूरो की ओर से पोषण किट का वितरण किया गया. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और छह माह तक के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के बीच आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया. समाज कल्याण विभाग ने स्टॉल लगाकर विभिन्न फल-सब्जियों से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे में बताया.

जिला जनसंपर्क विभाग दी कल्याणकारी जानकारियां

जिला जनसंपर्क विभाग गढ़वा द्वारा आम जनता को सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु मेला प्रदर्शनी भी लगायी गयी. जनसंपर्क स्‍टॉल पर अनेक महिलाओं ने आकर आयुष्मान भारत के तहत निशुल्क गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, किसान मानधन पेंशन योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया, सुकन्या योजना से जुड़ने के तरीके सहित अन्य के बारे में जानकारी ली.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel