मझिआंव : डीआइजी विपुल शुक्ला ने सोमवार को मझिआंव थाना एवं अंचल निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान श्री शुक्ला ने विभिन्न मुकदमों से संबंधित अभिलेखों की बारीकी से जांच की. उन्होंने लंबित मामलों का जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्धारित समय के अंदर मुकदमों […]
मझिआंव : डीआइजी विपुल शुक्ला ने सोमवार को मझिआंव थाना एवं अंचल निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान श्री शुक्ला ने विभिन्न मुकदमों से संबंधित अभिलेखों की बारीकी से जांच की. उन्होंने लंबित मामलों का जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्धारित समय के अंदर मुकदमों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि समाज में शांति व अमन चैन हमेशा बनाये रखने में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका होती है. डीआइजी ने मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी थाना क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की.
उन्होंने लोगों से मित्रवत व्यवहार करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि पुलिस की सफलता इसी बात पर निर्भर करती है. उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने का निर्देश दिया. कोई भी निर्दोष फंसना नहीं चाहिए, इसका खास ख्याल रखे़ं निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ला द्वारा कई प्रकार के आवश्यक दिशा-निर्देश थाना के पदाधिकारियों को दिया गया. इस मौके पर पलामू प्रक्षेत्र के डीएसपी एडमिन राहुल कुमार बड़ाइक, गढ़वा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक हरिकिशोर मंडल, मझिआंव थाना प्रभारी विनय कुमार, बरडीहा थाना प्रभारी राम अवतार आदिमौजूद थे.