पांच घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया
Advertisement
कमांडर व ट्रक में टक्कर, 12 घायल
पांच घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर किया गया दो महीने के अंदर अन्नराज घाटी में हुई दूसरी घटना गढ़वा :गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 मार्ग पर अन्नराज घाटी में सोमवार की सुबह एक कमांडर व ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर में 12 से ऊपर लोग […]
दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर किया गया
दो महीने के अंदर अन्नराज घाटी में हुई दूसरी घटना
गढ़वा :गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 मार्ग पर अन्नराज घाटी में सोमवार की सुबह एक कमांडर व ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर में 12 से ऊपर लोग घायल हो गये हैं. इनमें पांच लोगों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेजा गया है, जबकि शेष को हल्की चोटें आयी है.
घायलों में रंका निवासी सुनील प्रसाद की पत्नी रीना देवी, ओमकार दास, तेतरडीह गांव निवासी नारायण सिंह की पुत्री विमला कुमारी, शिवलाल सिंह की पत्नी सुष्मिता देवी, खरडीहा गांव निवासी दिलदार सिंह शामिल है. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रीना देवी व दिलदार सिंह को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. शेष घायलों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि रंका से वे लोग एक कमांडर से गढ़वा आ रहे थे. कमांडर में ऊपर से लेकर नीचे तक करीब 25 मजदूर सवार थे. कमांडर जैसे ही अन्नराज घाटी पार कर रही थी, इसी दौरान गढ़वा की ओर से आ रही ट्रक ने कमांडर में टक्कर मार दिया. इसमें करीब 12 से ऊपर लोग घायल हो गये. लेकिन पांच लोगों को छोड़ कर अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement