गढ़वा : उप विकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें रामप्रताप यादव प्रखंड चिनिया ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि बरवाडीह में सामुदायिक भवन निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है़ अनुमंडल पदधिकारी, रंका को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसी तरह पानपतिया देवी, बाना मेराल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व कुंदन कुमार रवि द्वारा सहायक अभियंता की बहाली में बीटेक के आठवें सेमेस्टर का अंक जोड़ने के लिए अनुरोध किया गया़ इसी तरह रामजन्म साह, विशुनपुरा द्वारा विशुनपुरा प्रखंड के चिरैयाटांड़ के आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ पोषाहार बेचने का आरोप लगाया.
इस मामले में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गढ़वा को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया़ कंचनपुर पंचायत के उप मुखिया रावत यादव व अन्य वार्ड सदस्यों द्वारा कंचनपुर के मुखिया व पंचायत सचिव पर योजनाओं के क्रियान्वयन में मनमानी का आरोप लगाया़ उन्होंने इसकी जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, रंका को दिया गया़