रमना : प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में जन वितरण प्रणाली दुकानदार व गैस एजेंसी के संचालकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से नि:शुल्क रूप से वितरण किये जाने वाले उज्ज्वला योजना के बारे में चर्चा की. बैठक में उज्ज्वला योजना के शेष बचे लाभुकों का चिह्नित करने का निर्देश बीडीओ ने दिया.
इस अवसर पर बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि जो कार्ड धारी मृत हो गये हैं या क्षेत्र से बाहर रह रहे हो या दुबारा इंट्री हो गयी हो, वैसे लाभुकों की सूची जमा करने की बात कही. साथ ही डीलर दुकानदारों से 30 तारीख तक गोदाम में राशन उठाने की बात कही.मौके पर गैस एजेंसी के संचालक किशोर कुमार, डीलर रवींद्र पाल, संजय प्रसाद, विजय राम, रामस्वरूप राम, राजू कुमार साहित कई लोग उपस्थित थे.