गढ़वा : श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी पप्पू ठाकुर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती किया गया है़ घटना के संबंध में बताया गया कि घायल पप्पू ठाकुर रमना में रहकर काम कर अपना जीवन यापन करता है.
बुधवार शाम वह अपने साइकिल से डंडई रोड की ओर जा रहा था़ इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे वह घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया.