10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमबत्ती निर्माण कम लागत में ज्यादा लाभ देता है

आरसेटी में 10 दिवसीय मोमबती निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दस दिवसीय मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का उद्घाटन जोनल ऑफिस रांची के एजीएम अनिल कुमार पांडेय, संस्था के निदेशक राम लखन राम, फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने किया. इस मौके पर एजीएम अनिल कुमार पांडेय ने […]

आरसेटी में 10 दिवसीय मोमबती निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ

गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दस दिवसीय मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का उद्घाटन जोनल ऑफिस रांची के एजीएम अनिल कुमार पांडेय, संस्था के निदेशक राम लखन राम, फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने किया. इस मौके पर एजीएम अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि आप सभी महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के लिए घर से बाहर निकली हैं. स्वरोजगार के लिए आप आर्थिक रूप से मजबूत होने और अपने सपने को साकार करने निकले हैं.

इसके लिये प्रशिक्षण के दौरान मोमबत्ती निर्माण से संबंधित दी जा रही जानकारी को बेहतर तरीके से सीखें, तभी मोमबत्ती निर्माण में दक्ष साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मोमबत्ती निर्माण कम लागत और कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा देने वाला रोजगार है. सरकार महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है. अपने अधिकार का प्रयोग करें तो किसी से पीछे नहीं रहेंगे.

उन्होंने कहा कि मोमबत्ती के निर्माण के क्षेत्र में अगर आपको राशि की कमी होती है तो बैंक आपको स्वरोजगार करने के लिये ऋण भी उपलब्ध करायेगा. महिला स्वयं सहायता समूह बैंक से ऋण लेकर बेहतर कार्य कर रहा है. निदेशक राम लखन राम ने कहा कि

संस्था को 10 दिनों में मोमबत्ती निर्माण संबंधित सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करा देगी. इस मौके पर सुरेंद्र कुमार रवि, अनिल कुमार, सुनील कुमार पाल और शंभु आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें