जांच के बाद डीइओ ने कहा, आरोप गलत है
साजिश के तहत आरोप लगाया गया है : प्रधानाध्यापिका
मझिआंव : मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय के मैट्रिक एवं इंटर के छात्रों ने विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र लेने में 50-50 रुपये लेने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज करायी थी. इस मामले की जांच के लिए मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर विद्यालय पहुंचे. इस दौरान छात्र शाहरुख खान, राशिद खान, समीर खान, अहमद खान, कैफ आलम, सादिर सेख, अरबाज खान, रमीज राजा, अरमान खान, परवाज खान, अदनान खान, आसिफ खान एवं अरबाब खान सहित अन्य छात्रों ने डीइओ से अपनी बातें कही.
इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समिता कुमारी ने एक बाहरी व्यक्ति के माध्यम से टीसी काटने के एवज में 50-50 रुपये लिये थे. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन संवाद में दर्ज कराने के बाद सभी छात्रों के रुपये वापस कर दिये गये. छात्रों ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी उन्हें प्रमाण पत्र के लिये कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है. जहां शिकायत की गयी है, वहीं से टीसी कटवाने को कहा जा रहा है.
प्रधानाध्यापिका समिता कुमारी के यह कहने पर कि कुछ छात्र विद्यालय में छेड़खानी करने के उद्देश्य से आते हैं, इस पर छात्र भड़क गये और उन्होंने इस पर आपत्ति जतायी. छात्रों ने कहा कि शिकायत करने के कारण ही उन पर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है. शिकायत सुनने के बाद डीइओ ने छात्रों से कहा कि आप सभी लोगों को टीसी मिलेगा. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे लोग टीसी लेने के लिए दो आवेदन बनायें.
इसमें से एक क्लर्क को दें और दूसरे पर रिसीव करा कर लें. डीइओ अभय शंकर ने सभी को टीसी देने का निर्देश दिया. प्रधानाध्यापिका समिता कुमारी को लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, टीसी एवं रूटीन के लिए अलग-अलग जिम्मेदार शिक्षक को प्रभारी बनाने का निर्देश दिया. डीइओ ने ज्ञान सेतु प्लान को चलाने के लिए एक नये शिक्षक को जिम्मेदारी देने का भी निर्देश दिया.