गढ़वा : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल व उप सचिव रमाकांत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामले की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की़ इस दौरान गढ़वा जिले से कुल तीन मामले समीक्षा के लिए पहुंचे़ झारनेट कंट्रोल रूम में आयोजित समीक्षा के दौरान 31 मई 2018 को कांडी प्रखंड में 63 ग्रामीणों के क्षतिग्रस्त हुए घरों का मुआवजा देने पर चर्चा की गयी़ जन संवाद में दर्ज मामले के अनुसार इस संबंध में ग्रामीणों ने मुखिया व प्रखंड कार्यालय कांडी को आवेदन दिया था़ लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है.
Advertisement
लंबित शिकायतों का शीघ्र करें निष्पादन
गढ़वा : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल व उप सचिव रमाकांत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामले की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की़ इस दौरान गढ़वा जिले से कुल तीन मामले समीक्षा के लिए पहुंचे़ झारनेट कंट्रोल रूम में आयोजित समीक्षा के दौरान 31 मई 2018 को कांडी प्रखंड […]
इसका जवाब देते हुए नोडल पदाधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि कोषागार से बैंक को राशि भेज दी गयी है, वहां से लाभुक के खाते में राशि ट्रांसफर कर दिया जायेगा़ इसी तरह गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामले की भी चर्चा की गयी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा के सरकारी वाहन से हुई दुर्घटना में रंजीत चौधरी नामक युवक की मृत्यु हो गयी थी.
यह घटना 11 नवंबर 2008 को घटित हुई थी़ इसका भुगतान अब तक नहीं हुआ है. इस पर प्रधान सचिव ने नाराजगी जताते हुए राजस्व विभाग के नोडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर मामले का निबटारा करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के तहत दलित विकास मंच दीपूवां व जनसहभागी केंद्र द्वारा लिये गये कार्य का भुगतान अभी तक लंबित रखने के मामले पर भी चर्चा की गयी.
इस मामले पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे उपायुक्त के साथ बैठक कर इस मामले का तुरंत निष्पादन करे़ं इस अवसर पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के अलावा जीआरसी विकास कुमार, कमलेश व रमाकांत प्रसाद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement