रमना : जिले के चिनिया घाटी में लगभग डेढ़ लाख नकद व एक मोबाइल के लूटकांड के आरोपी मड़वनिया के जुड़वानिया टोला निवासी बंशी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी कलीम अख्तर खान ने बताया कि पिछले दिन सोमवार को चिनिया घाटी में लगभग डेढ़ लाख के साथ एक मोबाइल लूटकांड के दूसरे आरोपी बंशी यादव पिता धर्मराज यादव को उसके घर से पकड़ा गया.
इस दरम्यान उसके पास से चावल की बोरी में लूट के 70 हजार व एक देसी कट्टा बरामद किया गया. कहा कि इसके पूर्व आरोपी मड़वानिया के टोला जुड़वानिया निवासी मुकेश कुमार मेहता पिता सुदामा मेहता को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान में चिनिया थाना प्रभारी बुधराम समद सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.