भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के पाट गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पड़ोसी रवींद्र साव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये.
विक्षिप्त का नाम लाल बिहारी सिंह बताया जा रहा है. जिसने अपने घर के सामने रहने वाले 60 वर्षीय रवींद्र साव पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया. नींद में सोये रवींद्र पर कुल्हाड़ी से अचानक हुए हमला से वे चीखने लगे, जिसके बाद सभी परिजन जगे और अपनी आत्मरक्षा व क्रोध में लाल बिहारी को भी पीट दिया.
उधर अचानक परिजनों का प्रहार से घबरा कर विक्षिप्त युवक भाग खड़ा हुआ. घायल रवींद्र को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेजा गया. घटना के बाद विक्षिप्त का खौफ पूरे गांव में है. वहीं परिवार वाले उसे बांध कर रख रहे हैं.