पांडू : थाना क्षेत्र के रबरा व आसपास के ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को थाना का घेराव किया. भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लिखित आवेदन थाना में दिया है.
कहा है कि शनिवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो ग्रामीण रविवार को थाना पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और घेराव करेंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के रबरा गांव के नौखिलवा टोला के एक कुएं में प्रतिबंधित मांस डाल दिया था. मुरुमातू के गांव के दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.