पंचायती राज विभाग में 30, निर्वाचन में छह एवं डीआरडीए में 49 पदों पर भी होनी है नियुक्ति
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग में 182 पदों पर होगी नियुक्ति
पंचायती राज विभाग में 30, निर्वाचन में छह एवं डीआरडीए में 49 पदों पर भी होनी है नियुक्ति उपायुक्त ने 15 जून तक सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों में होनेवाली नियुक्ति से संबंधित समीक्षा बैठक की़ बैठक में स्वास्थ्य […]
उपायुक्त ने 15 जून तक सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये
गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों में होनेवाली नियुक्ति से संबंधित समीक्षा बैठक की़ बैठक में स्वास्थ्य विभाग में होनेवाली कुल 182 पदों पर नियुक्ति की समीक्षा की गयी़ इस दौरान नियुक्ति में होनेवाली देरी के कारण उपायुक्त ने सिविल सर्जन एनके रजक पर नाराजगी जताते हुये 15 जून तक नियुक्ति संबंधी सारी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये.
इसी तरह पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग में होनेवाली 30 नियुक्तियों की जानकारी उपायुक्त को दी गयी़ इस दौरान उन्होंने 15 जून तक चयन समिति का गठन करने के निर्देश दिये़ इसी क्रम में जिला निर्वाचन विभाग में छह एवं डीआरडीए में होनेवाली 49 नियुक्तियों की जानकारी डीसी ने ली.
इसको लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को नियुक्ति संबंधित सारी अड़चनों को दूर करने व नियुक्ति के लिये अखबार में विज्ञापन जल्द से जल्द प्रकाशित करने के निर्देश दिये़ समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, अपर समाहर्ता प्रवीण गगराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी मयंक भूषण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पांडेय, सिविल सर्जन एनके रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement