गढ़वा : गढ़वा जिले के कांग्रेसी नेताओं ने फिल्म आर्टिकल 15 का विरोध किया है़ साथ ही इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. इसको लेकर पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय कुमार दुबे के आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें आर्टिकल 15 नामक फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गयी.
श्री दुबे ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से ब्राह्मण समाज को बलात्कारी व अय्याशी दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को यूपी के बंदायू जिले में घटित गैंग रेप की घटना को केंद्र में रखकर बनाया गया है़ लेकिन उस घटना में कहीं से भी ब्राह्मण समाज के लोग शामिल नहीं थे.
बल्कि दूसरे समाज के लोग थे़ लेकिन एक जाति विशेष को बदनाम करने के उद्देश्य से यह फिल्म बनायी गयी है़ इस से समाज में विद्वेष फैलेगा़ उन्होंने कहा कि इससे ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठा धूमिल होगी. श्री दुबे ने कहा कि इसके पहले भी पद्यमावत फिल्म के माध्यम से राजपूत समाज को बदनाम करने की कोशिश की गयी है़ उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए. फिल्म को हिट करने और टीआरपी बढ़ाने के उद्देश्य से समाज को तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है.
उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे. श्री दुबे ने गढ़वा जिले में स्वास्थ्य की खराब स्थिति पर बोलते हुए कहा कि यहां के लोगों को एक्सपायरी व नकली दवा दी जा रही है़ मझिआंव रेफरल अस्पताल में एक्सपायरी दवा की वजह से बकोइया गांव के एक युवक की जान जाते-जाते बची है. उन्होंने जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर स्थिति बनाने के लिये मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है़ इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मो आशिक अंसारी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दूबे, चून्नू दूबे, गुड्डु दूबे आदि उपस्थित थे.