रमना :रमना थाना क्षेत्र के करचा गांव में बिजली के तार टूट कर गिरने से लगी आग में नंदू मेहता का लगभग 300 बोझा गेंहू जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम नंदू मेहता के खलिहान के पास से गुजरे 440 वोल्ट के तार निकली चिंगारी फेंकते हुए टूट कर गेहूं के बोझा पर गिर गया़ इससे गेहूं के बोझा में आग लग गयी.
आग की लपटे देख ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू पाते तक गेहूं का बोझा जल कर राख हो गया़ इसकी जानकारी देते हुए नंदू मेहता की पत्नी रीना देवी ने बताया कि खलिहान के पास से गुजरे 440 वोल्ट के तार टुटकर गेहू के बोझा पर गिर गया. इसके कारण आग लग गयी. ग्रामीणों द्वारा उनके कुछ बोझे को आग से बचा लिया गया. लेकिन लगभग 300 बोझा गेहू जलकर राख हो गया़ उन्होंने अंचल प्रशासन से जांचकर मुआवजा दिलाने की मांग की है.
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि रमना प्रखंड में बिजली तार की स्थिति जर्जर हो गयी है. लेकिन बिजली विभाग द्वारा इसे दुरूस्त नही करने के कारण आये दिन तार टूटकर गिरने से घर व अनाज जल रहे हैं. विदित हो कि पिछले एक सप्ताह पूर्व चुन्दी गांव में भी 11 हजार के तार के टूटने के कारण सैकड़ो बोझा गेंहू जलकर राख हो गया था़