गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी राजेश्वर साव की पत्नी मूर्ति देवी (36 वर्ष) की मौत मोटरसाइकिल से गिर जाने से हो गयी. सोमवार की सुबह में मूर्ति देवी को उसका पति राजेश्वर वोट दिलाने के लिए अपना लूना मोटरसाइकिल से हरिहरपुर मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र जा रहा था.
इसी दौरान गांव के समीप ही लूना मोटरसाइकिल से मूर्ति देवी गिर गयी. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके परिवार में हाहाकार मच गया है.
पति का गढ़वा सदर अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.