गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विगत दस दिनों से चल रहे गाय पालन प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया. समापन के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक भवनाथपुर के फील्ड ऑफिसर आदित्य कुमार, संस्था के निदेशक राम लखन राम और फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया.
इस मौके पर आदित्य कुमार ने कहा कि गाय पालन हमारे देश में शुरू से होते रहा है और आज गाय पालन एक व्यवसाय का रूप ले चुका है. गाय पालन को स्वरोजगार से जोड़ते हुए लोगों ने इस क्षेत्र में जहां अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है वहीं देश की आर्थिक विकास में भी गाय पालन एक अहम भूमिका निभा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार आज सभी को नौकरी नहीं दे पाती है ऐसी स्थिति में लोगों को स्वरोजगार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति को हम मजबूत कर सकते हैं. संस्था के निदेशक राम लखन राम ने कहा कि संस्था बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये उन्हें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है.
संस्था की ओर से प्रशिक्षण नि:शुल्क दी जाती है. फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई लोग स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा कि संस्था इस वित्तीय वर्ष में 25 से 30 ट्रेड में बेरोजगारों को रोजगार के लिये प्रशिक्षण देगा जो लोग प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे संस्था में आवेदन कर सकते हैं. इस मौके पर रुस्तम अली, सुरेंद्र कुमार रवि, अनिल राम, सुनील पाल और शंभू उपस्थित थे.