10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरडीहा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

मझिआंव : रामनवमी त्योहार एवं लोकसभा चुनाव को लेकर बरडीहा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी भुवनमनी पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस के जवानों ने बरडीहा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. सभी जवान थाना से निकलकर बरडीहा बाजार होते आदर, सेमरी, नावाडीह, जतरो, बंजारी सहित करीब आधा दर्जन गांवों का भ्रमण […]

मझिआंव : रामनवमी त्योहार एवं लोकसभा चुनाव को लेकर बरडीहा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी भुवनमनी पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस के जवानों ने बरडीहा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. सभी जवान थाना से निकलकर बरडीहा बाजार होते आदर, सेमरी, नावाडीह, जतरो, बंजारी सहित करीब आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किये.

इस दौरान थाना प्रभारी श्री पाठक ने लोगों को चुनाव के संबंध में जागरूक किया. साथ ही उन्होंने लोगों से रामनवमी का त्योहार सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप किसी भी तरह के अफवाहों को तरजीह नहीं दें. अगर कहीं से अप्रिय खबर मिलती है, तो इसकी पुलिस को तत्काल सूचना दें.

फ्लैग मार्च के बाद पुलिस ने मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. थाना प्रभारी श्री पाठक ने बताया कि चुनाव व रामनवमी त्योहार को देखते हुए दिन-रात गश्ती की जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें